Read Time:2 Minute, 32 Second
जयपुर 22 सितम्बर। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया (एस.डी.पी.आई.) के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की पुरजोर मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितम्बर को किए गए भारत बंद के आह्वान का पार्टी पूरी तरह समर्थन करती है।
रिज़वान खान ने बताया कि जिस दिन से केन्द्र सरकार द्वारा पारित इन नए तीनों कृषि कानूनों के विरोध मे किसानों द्वारा आंदोलन की शुरूआत की गई थी एस.डी.पी.आई. तब से ही इस किसान आंदोलन का समर्थन करती आई है और देश भर मे इन काले कृषि कानूनों के विरोध मे सैकड़ों प्रदर्शन करती आ रही है। किसान यूनियनों के संघर्षपूर्ण आंदोलनों में अब तक लगभग 700 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार को किसानों की इन जायज़ मांगों की कोई परवाह नही है और वह किसानों की ज़िंदगियों से खिलवाड़ के साथ साथ देश की आम जनता का व भारत में कृषि क्षैत्र को अंधकारमय बनाने का काम कर रही है। यह कृषि कानून भारत के कृषक समुदाय के लिए पूरी तरह से घातक और विनाशकारी हैं तथा सीधे तौर पर पूंजीपतियों और सामंतवादियों को फायदा पहुचाते हैं।
एस.डी.पी.आई. प्रदेशभर के सभी किसान संगठनों के साथ इस देशव्यापी बंद का समर्थन करते हुए सभी से अपील करती है कि 27 सितम्बर को सभी लोग अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और शांतीपूर्ण तरीके से इस बंद को सफल बनाने में अपना योगदान दें। इसके साथ ही पार्टी केन्द्र सरकार से इन तीनों काले कानूनों को निरस्त किए जाने की भी मांग करती हैं।
एस.डी.पी.आई. प्रदेशभर के सभी किसान संगठनों के साथ इस देशव्यापी बंद का समर्थन करते हुए सभी से अपील करती है कि 27 सितम्बर को सभी लोग अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और शांतीपूर्ण तरीके से इस बंद को सफल बनाने में अपना योगदान दें। इसके साथ ही पार्टी केन्द्र सरकार से इन तीनों काले कानूनों को निरस्त किए जाने की भी मांग करती हैं।