Read Time:1 Minute, 15 Second
सवाई माधोपुर, 10 जनवरी। हैल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के विभिन्न रोग से ग्रसित व्यक्तियों के 10 जनवरी से कोविड-19 के टीकाकरण की प्रीकॉशन डोज लगना शुरू हुई। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सोमवार को कोविड-19 की प्रीकॉशन डोज लगवाई। उन्होंने टीकाकरण से संबंधित जानकारी साझा की तथा आमजन से अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने, निर्धारित समय पर दोनों डोज अवश्य लगवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित समय पर टीके की दोनो डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने हैल्थवर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोग से ग्रसित लोगों से दूसरी डोज के 9 माह पूरे होने पर प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिए आग्रह किया।