Read Time:1 Minute, 6 Second
सवाई माधोपुर, 28 जुलाई। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत बुधवार को खण्डार ब्लॉक की हलोन्दा, टोडरा, चितारा, गोठरा पंचायत के बोदल, काला कुआ, रामनगर, श्योपुरा व पादरा विस्थापित गांवों के शत-प्रतिशत घरों में घरेलू नल कनेक्शन लगने एवं शुद्ध पेयजल मिलने पर जल उत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम के तहत ग्राम वासियों ने हाथ उठाकर हर घर नल लगने पर अपनी सहमति जताई और बताया कि प्रत्येक घर में नल कनेक्शन लग गए हैं तथा पानी भी मिल रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा हर घर जल प्रमाण पत्र भी विततिर किए गए।
इस दौरान सहायक अभियन्ता विकास मीणा एवं सहयोगी संस्था से सन्तोष, प्रवीण, अनिता, कैलाश, खेमराज सहित अन्य उपस्थित रहे।