Read Time:1 Minute, 7 Second
सवाई माधोपुर, 26 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 27 अक्टूबर बुधवार को 6 पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि 27 अक्टूबर को सवाई माधोपुर की चकेरी, बौंली के पीपलवाड़ा, मलारना डूंगर की भाड़ौती, वजीरपुर की बगलाई, बामनवास की जाहरा एवं खण्डार की बरनावदा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 27 अक्टूबर को नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड 11 एवं 55 से 58 तक के शिविर शीतला माता पार्क में तथा नगर परिषद गंगापुर सिटी के वार्ड नम्बर 12,13 एवं 14 का शिविर बजाजा मैरिजहोम कल्याण जी गेट गंगापुर सिटी में होंगे।