Read Time:1 Minute, 14 Second
रणथंभोर क्लब द्वारा आज दिनांक 25 जून से इन्दिरा ग्राउंड पर 15 वर्ष तक के बच्चों हेतु निशुल्क क्रिकेट कैंप की शुरुवात की गयी। इस कैंप के माध्यम से क्रिकेट खेने के इच्छुक सभी बच्चों को बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। कैंप पूर्ण रूप से निशुल्क है तथा सभी खेल का सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है जिस से कोई भी बच्चा अपनी योग्यता आर्थिक अभाव से पीछे न रहे। कैंप का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों में फ़िटनेस के प्रति जागरूकता व खेल भावना पैदा करना है। यह कैंप वर्तमान मे सुबह 6 से 8 के बीच इन्दिरा ग्राउंड पर क्रिकेट कोच योगेश पचौरी व सचिव जाकिर खान के निरीक्षण में आयोजित किया जा रहा है। कैंप की समाप्ती पर प्रमुख खिलाड़ियों की टीम टोंक व उदयपुर दौरे पर जाएगी।