राब्तां द पोइट्री प्लेटफार्म के तत्वाधान में होटल निब्स कैफ़े, मालवीय नगर, जयपुर में ओपन माइक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि लेखक अलख शफाफ जयपुरी रहे। मुख्यातिथि एवं विजेताओं को संस्था की और से स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सवाई माधोपुर से पधारे मशहूर एंकर मक़सूद खान जी ने किया। मक़सूद खान के संचालन ने महफ़िल में चार चांद लगा दिए।वहीं कार्यक्रम में दौसा के प्रसिद्ध हास्य कवि/शायर अनुराग प्रेमी जी,बूंदी के जाने माने गजलकार सचिन शर्मा जयपुर के लोकप्रिय मधुरकंठी गीतकार रिजुल चतुर्वेदी जी आदि की गरिमायी और शानदार उपस्थिति रही ।
अनुराग प्रेमी ने “पूरे मन से इरादा कर” ऋजुल चतुर्वेदी ने “जो हीरा खो दिया तुमने”, मक़सूद खान ने “मैं सही राह पर चल रहा हूँ लेकिन अपना रुख मोड़ भी सकता हूँ” और सचिन शर्मा ने “इतनी सारी बातें करने पर भी” जैसे गीत और गजलों से समां बाँध दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में प्रथम सूर्या, द्वितीय अपर्णा और तृतीया साहिल और भानुप्रताप रहे जिन्हें कप और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में राब्तां के फाउंडर ने बताया कि हम इस तरह के आयोजन हर महीने करते हैं और हमारा मक़सद नवोदित कवियों शायरों को मंच प्रदान कर उन्हें आगे लाना है। उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए हम ऐसे बड़े इवेंट भी आने वाले समय में जल्दी ही करवाएंगे जिसमें देश के नामी कवियों की उपस्थिति रहेगी।


Read Time:2 Minute, 18 Second