सवाई माधोपुर, 26 अक्टूबर। राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधार की ओर राज्य में ट्रांसजेंडर ( थर्ड जेंडर) वर्ग के व्यक्तियों को पहचान पत्र जारी कराने एवं उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़नें हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सुनील गर्ग ने बताया कि समिति में चार सदस्यों में से एक सामाजिक कार्यकर्ता, थर्ड जेंडर के दो प्रतिनिधि एवं एक मनोवैज्ञानिक (स्थानीय स्तर पर) सहित कुल चार सदस्यों के मनोनयन किए जाने के प्रस्ताव मांगे गए हैं। इन सदस्यों को किसी प्रकार का कोई वेतन या भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि समिति में सामाजिक कार्याकर्ता एवं थर्ड जेंडर वर्ग के प्रतिनिधि व मनोवैज्ञानिक के सदस्य बनने के इच्छुक व्यक्ति अपने नाम, पते व शैक्षणिक दस्तावेज, मूलनिवास प्रमाण–पत्र एवं ट्रान्सजेन्डर समुदाय के कल्याणार्थ कार्यों के अनुभव के विवरण सहित बायोडाटा व आवेदन 20 नवंबर तक कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, ठींगला रोड सवाई माधोपुर में जमा करा सकते है।