एसडीपीआई सांगानेर जयपुर विधानसभा कमेटी के चुनाव आज दिनांक 01 अगस्त 2021 को प्रदेश कमेटी सदस्य जाहिद मिर्जा व जयपुर जिला महासचिव सिकंदर अली खान की उपस्थिति में संपन्न हुए।
जिसमें सांगानेर विधानसभा की समस्त ब्रांच कमेटियों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नई विधानसभा कमेटी को चुना।
जिसमें विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद रईस उपाध्यक्ष अब्दुलअजीज, सचिव मोहम्मद जाकिर जॉइंट सेक्रेटरी जावेद खान, कोषाध्यक्ष फरीद खान तथा कॉउंसलर सिकंदर अली को चुना गया। जिनका सभी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।
विधानसभा कार्यकारिणी सदस्यों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हुसैन भाई पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद अली को चुना गया। इस दौरान सभी ब्रांच कमेटी के पदाधिकारी आदि उपस्थिति रहें।
*विधानसभा उपाध्यक्ष ने विधान सभा अध्यक्ष व कमेठी सदस्यों को पद व गोपिनीयता की शपत दिलाई। मोहम्मद रईस ने बताया कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे सभी पद अधिकारियों को साथ लेकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा एवम पार्टी की विचारधारा एवम कार्य प्रणाली को जन जन तक पहुंचाकर नए सदस्य बनाकर पार्टी का विस्तार करेंगे।