रेवदर विधानसभा क्षेत्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भुरी देवी पत्नी दयालु राम निवासी सरलिया खेड़ा थल पंचायत धवली का निवेदन है कि आंगनवाड़ी सयलिया खेड़ा की पांच साल से बुरी तरह क्षतिग्रस्त पडी हुई है बच्चों को भी बारह बिठाकर पोषाहार खिलाना पड़ता है कई बार आंगनबाड़ी वाडी सुपर वाईजर व उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन रिपेयरिंग करवाने की बजाय खाली आश्वासन दिया जाता है कि आपने आंगनबाड़ी केंद्र को शीघ्र रिपेयरिंग किया जाएगा बारिश के मौसम में हमको खुब परेशानी आती है गांव वालों ने भी कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक रिपेयरिंग नहीं किया गया अगर गिर गया और अन्दर बच्चे मर गए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा आज वहां सरलिया ग्रामीण दयालु राम अमरा राम कला राम व समाजसेवी ईश्वर सिंह देवड़ा ने थल ने भी आंगनबाड़ी केंद्र की वास्तविकता देखी अगर इसको शीघ्र रिपेयरिंग नहीं किया गया तो कलेक्टर साहब को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा


Read Time:1 Minute, 32 Second