Read Time:57 Second
ग्रामीण ओलंपिक खेल में चहेडिया गांव ने शूटिंग बॉलीबॉल और हॉकी में जीत दर्ज़ कर के जिला स्तर पर किया सलेक्शन हॉकी में चहेडिया की टीम ने पलसावा की टीम को हरा कर जीत अपने नाम दर्ज की वही शूटिंग बॉल में भी चहेडिया टीम ने खजुरना को हरा कर जीत दर्ज़ की टीम को विजेता होने पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री मुस्तफा खान साहब नगर पालिका अंता चेयरमैन ने जीत की शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिया और इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साह बड़ाने के लिए चहेड़िया गांव के सरपंच तारीफ खान भी मौजूद रहे