एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के नार्थ जोन सेक्रेट्री सैयद बलीग़ अहमद ने बताया कि आज दिनांक 8/8/2021 को श्योपुर मध्य प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों के लिए एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल चैप्टर सवाईमाधोपुर राजस्थान के ज़रिए एक मेडिकल कैंप का चटरदास मंदिर प्रांगण में आयोजन किया। जिसमें क़रीब 400 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया एवं दवाएं तक्सीम की गई मेडिकल टीम में डॉक्टर अब्दुल अजीज कागजी, सैयद बलीग अहमद, अब्दुल मजीद, मोहम्मद जाकिर ने मरीजों का इलाज किया।
मेडिकल कैम्प के साथ ही सवाई माधोपुर चैप्टर हैड मोहम्मद शाहिद जैदी और सेक्रेटरी जुबेर अहमद , गुफरान अहमद, क़ाज़ी असदुल्लाह कुरेशी, आदि ने खाद्य सामग्री राशन किट, कपड़े ,और दूसरे जरूरत का सामान कर्बला एरिया, चतरदास मंदिर टीला इलाका, भेंसपाड़ा, कुरेशी मोहल्ला, किला रोड आदि जगहों पर जरूरतमंद लोगों को तक़सीम किए गए।


एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के नार्थ जोन सेक्रेट्री सैयद बलीग़ अहमद ने बताया कि आज दिनांक 8/8/2021 को श्योपुर मध्य प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों के लिए एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल चैप्टर सवाईमाधोपुर राजस्थान के ज़रिए एक मेडिकल कैंप का चटरदास मंदिर प्रांगण में आयोजन किया। जिसमें क़रीब 400 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया एवं दवाएं तक्सीम की गई मेडिकल टीम में डॉक्टर अब्दुल अजीज कागजी, सैयद बलीग अहमद, अब्दुल मजीद, मोहम्मद जाकिर ने मरीजों का इलाज किया।
मेडिकल कैम्प के साथ ही सवाई माधोपुर चैप्टर हैड मोहम्मद शाहिद जैदी और सेक्रेटरी जुबेर अहमद , गुफरान अहमद, क़ाज़ी असदुल्लाह कुरेशी, आदि ने खाद्य सामग्री राशन किट, कपड़े ,और दूसरे जरूरत का सामान कर्बला एरिया, चतरदास मंदिर टीला इलाका, भेंसपाड़ा, कुरेशी मोहल्ला, किला रोड आदि जगहों पर जरूरतमंद लोगों को तक़सीम किए गए।