Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजू को जब एक पाकिस्तानी लड़के से प्यार हुआ तो वो उससे मिलने पाकिस्तान पहुँच गई। वहाँ पहुँचकर अपनी बहन को फोन पर बताया कि वह पाकिस्तान ( लाहौर ) में है। पाकिस्तानी प्रेमी का नाम नसीरुल्ला है।

अंजू और नसीरुल्ला की दोस्ती की शुरूवात facebook से हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। और वह पाकिस्तान जा पहुँची। जब इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो उन्होंने घर जाकर पूछताछ की।

मिली जानकारी के अनुसार, वह पति के साथ राजस्थान में रह रही थी। वह मार्च में माधौगढ़ आई थी। वहीं, अंजू ने मामला तूल पकड़ता देख एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कहा कि वह शादी में शामिल होने वीजा बनवाकर गई हैं। वह जल्द ही भारत लौट आएंगी।

राजस्थान के भिवाड़ी में अंजू अपने पति अरविंद व दो बच्चों के साथ रह रही थी। उसके एक छह वर्ष का बेटा और 15 वर्ष की एक बेटी भी है। पति-पत्नी दोनो भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पति अरविंद का कहना है, कि अंजू गुरुवार को जयपुर जाने की बात कहकर घर से गई। लेकिन बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान में है। यह जानकारी अंजू ने अपनी बहन को फोन पर दी कि वह लाहौर में है।

कब शुरू हुई फेसबुक पर दोस्ती की कहानी

प्रेमी नसीरुल्ला और अंजू की दोस्ती की शुरूवात चार वर्ष पहले हुई थी। इसके बाद दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। प्रेमी के बार-बार बुलाने पर अंजू पाकिस्तान चली गई।

अंजू बोलीं, सीमा हैदर नहीं वापस लौटूंगी

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अंजू ने अपना वीडियो वायरल किया है। जिसमें वह कह रही हैं, कि वह सीमा हैदर की तरह नहीं हैं। वह पाकिस्तान जरूर आई हैं, लेकिन वीजा के साथ आई है। और वह जल्द ही भारत आ जाएंगी।