punjab cm, hindi news

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के युवाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा निर्णय लेते हुए ” इंग्लिश फॉर वर्क प्रोग्राम ” के तहत उच्च शिक्षा विभाग और ब्रिटिश काउंसिल के बीच एम.ओ.यू. (मेमोरंडम ऑफ अंडर स्टैंडिंग) साइन किया है। इस एम.ओ.यू. के तहत मुफ्त अंग्रेजी ट्रेनिंग के लिए उच्च शिक्षा विभाग पहले बैच में 5000 विद्यार्थियों का चयन करेगा।

भगवंत मान ने यह उम्मीद जताई कि इससे पंजाब के युवाओं में नौकरियों के अधिक मौके हासिल कर सकेंगे।पंजाब सरकार की तरफ से समझौते पर उच्च शिक्षा विभाग के “डायरेक्टर डॉ. अमरपाल सिंह” और ब्रिटिश काउंसिल के एमडी डंकन विल्सन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और चंडीगढ़ में इंग्लैंड के डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलाईन रोवैट की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए।

‘इंग्लिश फॉर वर्क’ कोर्स?

भगवंत मान के द्वारा दी गई जानकारी में उन्होंने कहा कि इसमें एक आगामी मूल्यांकन परीक्षा होगी। जिससे विद्यार्थियों के सही स्तर का पता लगाया जा सके। जब ‘इंग्लिश फॉर वर्क’ का कोर्स पूरा हो जाएगा तब एक बार फिर विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। परीक्षा में पास होने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।