Eye Flue  : बारिश के मौसम की वजह से आई फ्लू कंजेक्टिवाइटिस के मामले बढ़ रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हैल्थ डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी भी जारी की है। तो वही पर पी.जी.आई. एडवांस आई सेंटर ने भी आई फ्लू कंजेक्टिवाइटिस के बढ़ते केस की बात की है। उसका कहना है कि पिछले बुधवार को ओ. पी. डी. में आई फ्लू के 50 केस आए।

यदि आप इस बीमारी से परिचित नहीं तो आप इसके लक्षण और बचाव को ज़रूर पढ़े ताकि आप इससे बच सके। नीचे आई फ्लू कंजेक्टिवाइटिस के लक्षण और बचाव के बारे में दिया गया है।

आई फ्लू के लक्षण

  • आंखें लाल होना
  • आंखों में चुभन
  • आंखों में खुजली
  • आंखें चिपकना
  • आंखों में सूजन है
  • लाइट सेंसिटिविटी
  • आंखों में जलन होना।
  • खुजली होना और पानी आना ।
  • आंखों में पानी आना ।

आई फ्लू के बचाव

  • बार-बार आंखों को न छुएं।
  • आंखों को साफ पानी से धोते रहें।
  • आंखों को साफ करने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करे।।
  • मरीज से आई कॉन्टैक्ट न बनाएं।
  • आंखों पर काला चस्मा पहनें।
  • डॉक्टर के पास जरूर जाएं।