पंजाब न्यूज़ : गुरदासपुर में रहने वाले एक युवक पर भगवान श्री राम के बारे में अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार यह आरोप हिंदू संगठनों द्वारा लगाए गए हैं। बजरंग दल नेता अनूप आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़के को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

बजरंग दल नेता अनूप आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि अभद्र भाषा इस्तेमाल करने वाला युवक बटाला में कादीया चुंगी पर फ्रूट बेचने का काम करता है। उन्होंने बताया कि युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भगवान श्री राम के बारे में अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कंटेंट अपलोड किया है। बजरंग दल नेता अनूप आनंद का कहना है कि उसके द्वारा ऐसा करने से पूरे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

पुलिस द्वारा पूछतात करने पर युवक ने बयान में कहा है कि उसकी ID हैक कर पोस्ट डाली गई है। उसने इस प्रकार का कोई कंटेंट अपलोड नहीं किया। डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि युवक का फोन कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। अगर, वह दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।