सवाई माधोपुर के खिजुरी में हुई घटना अब तूल पकड़ रही है 22 अगस्त को वरिष्ठ शिक्षक इकबाल अहमद के साथ मारपीट का मामला सामने आया था . अब जिले के 6 शिक्षक संघ शिक्षक इकबाल के समर्थन में उतर गये है. आपको आपको ज्ञात होगा शिक्षक पर छात्रा को छेड़ने का आरोप लगा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक के साथ मारपीट की और पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी गयी जिसके विरोध में सभी शिक्षक संगठनों ने मिलकर आज 24 अगस्त को कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की .
सवाई माधोपुर के खिजुरी में हुई घटना अब तूल पकड़ रही है 22 अगस्त को वरिष्ठ शिक्षक इकबाल अहमद के साथ मारपीट का मामला सामने आया था . अब जिले के 6 शिक्षक संघ शिक्षक इकबाल के समर्थन में उतर गये है. आपको आपको ज्ञात होगा शिक्षक पर छात्रा को छेड़ने का आरोप लगा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक के साथ मारपीट की और पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी गयी जिसके विरोध में सभी शिक्षक संगठनों ने मिलकर आज 24 अगस्त को कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की .
देखें विडियो – https://fb.watch/f6CFeqq1I5/
देखें विडियो – https://youtu.be/FUN4vLzrx4I
शिक्षक संघों ने कहा कि 22 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिजूरी ब्लॉक चौथ का बरवाडा कार्यरत श्री इकबाल गौरी वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान को कक्षा 10 की छात्राओं को कम्पयूटर लेब में बुल अभ्रदता करने का आरोप लगाकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त अध्यापक के साथ मारपीट गई। इकबाल अहमद के बाल काटे गए। इतना ही नहीं तथाकथित लोगों द्वारा अध्यापक के साथ मोब लिंचिग की घटना को अन्जाम देकर जान से मारने का प्रयास किया गया। कानून अपने हाथ में लेकर किसी अध्यापक को इस बेरहमी से पीटने का अधिकार किसी को नहीं हैं। अध्यापक ऑन ड्यूटी होने पर तथाकथित ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने पर संबंधित ग्रामीणों के विरूद्ध राजकार्य में बाधा पहुँचाने एवं ऑन डयूटी अध्यापक के साथ मारपीट करने पर मोब लिचिंग का मुकदमा दर्ज एवम घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की.
इस अवसर पर जिले के 6 शिक्षक संघों के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञापन सौंपा शिक्षक संघ राष्ट्रीय, सियाराम, शिक्षक काग्रेस , अम्बेडकर, पंचायत राज ,रकमा , अल्पसंख्यक अधिकार कर्मचारी महासंघ , आदि शामिल थे ।
शिक्षक संघ कार्यकर्ता आमिन खान , शकील अहमद ,योगेश गौतम ,कमलेश शर्मा,मुसव्विर अहमद ,ज़ुबैर चौधरी , नंदलाल मीणा, कानजी बैरवा , नासिर खांन ,हारून , अशफाक खान , माहिर बेग , महेश सेजवाल , रामोतार, रशीद देशवाली ,मधुमंगल शर्मा , मेघराज मीणा ,कैलाश वर्मा , सीपी वर्मा, असलम खान , मोईन खान, मो – शाकिर ,शाहिद जैदी, राधेश्याम मीणा, मुजाहिद खान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे ।