गुजरात की बीजेपी सरकार बिलकिस के बलात्कारियों को रिहा करती है तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार में बलात्कारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है .
राजस्थान की कांग्रेस सरकार के राज में भी ऐसी बलात्कार की घटनाये सामने आ रही है ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है जिसमे एक 15 साल की नाबालिग लड़की भगवा लव ट्रेप का शिकार हुई है जिसे शिला नाम की लडकी के द्वारा राजस्थान के अलग अलग जिलों में ले जाकर गुंडों के हवाले कर दिया गया जंहा उसके साथ गैंग रेप किया गया .
गैंगरेप करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से नाराज़ निर्भया संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में बोम्बे योजना से उद्योग नगर थाने तक महिलाओं व युवाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और डिप्टी संजय सिंह को ज्ञापन प्रस्तुत कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
देखे विडियो – https://youtu.be/YSzVy1rD2eM
पीड़िता व उसके परिजनों को सुरक्षा व केस को फ़ास्ट ट्रेक कोट में जल्द लाकर चालान पेश करने व मुआवज़े की मांग की गई।
इस मौके पर निर्भया संयुक्त मोर्चा के सोनू अब्बासी पार्षद, आशिक खान, सलीम दुर्रानी, पॉपुलर फ्रंट के जिलाध्यक्ष साजिद अहमद, वाफ़िया अंसार, एसडीपीआई जिलाध्यक्ष रफीक पठान, महासचिव नावेद अख्तर, शोएब अहमद ने धरने को संबोधित किया।