मोहाली : मोहाली (पंजाब ) में एक युवक ने युवती को शादी के झूठे वादे करके पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब फिर जब युवती गर्भवती हो गई तो शादी से मना कर दिया। युवती की शिकायत पर आरोपी सोहेल खान निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने धारा-376 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुतविक सोहेल मौजूदा वक्त में सोहाना में रहता है। पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी के साथ उसकी जान पहचान हो गई थी। फिर दोनो में अच्छी दोस्ती हो गई। कुछ दिन पहले सोहेल खान ने उससे कहा कि उसकी बहन गर्भवती है, इसलिए वह उसकी मदद के लिए आकर उनके साथ रहे। इस वजह से वह उनके पास रहने लगी थी।
शादी करने की बात इसी दौरान सोहेल खान ने कही और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस कारण वह गर्भवती हो गई, लेकिन जब उसने सोहेल खान को गर्भवती होने की जानकारी दी तो उसने कहा कि वह जल्द ही उसके साथ शादी कर लेगा लेकिन कुछ दिन बाद सोहेल खान ने उसे घर से निकाल दिया और शादी करने से भी मना कर दिया।