58 साल के वरिष्ठ अध्यापक इकबाल अहमद पर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया और उनसे मारपीट की।
घटना 22 अगस्त 2022 की है मानवाधिकार संगठन एन सी एच आर ओ के सहायक मीडिया प्रभारी अमीरुद्दीन ने एक प्रेस नोट जारी करके
बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश T.C. राहुल ने मानव अधिकार आयोग मे शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी
शिकायत में उन्होंने लिखा है कि सवाई माधोपुर के खजूरी गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 22 अगस्त 2022 को इकबाल
अहमद उम्र 58 साल पढ़ाने गए थे राजकीय ड्यूटी के दौरान खजूरी गांव के कुछ असामाजिक तत्वों व गुंडों के द्वारा स्कूल में अनाधिकृत प्रवेश
करके मास्टर इकबाल अहमद को घसीटते हुए रोड पर लाकर उनकी मोब लिंचिंग की गई। स्कूल के अन्य स्टाफ द्वारा तथा प्रधानाचार्य ने जब
बीच बचाव किया तो उन्हें जान से मारने व झूठे केस में फंसाने की धमकियां भी दी गई। जिसके बाद मास्टर इकबाल अहमद पर लड़कियों के
छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया (जिसकी एफ आई आर नंबर 0234 रवांजना डूंगर थाना) स्कूल के स्टाफ व
परिवार के सदस्यों द्वारा भय के कारण परिवाद दर्ज नहीं कराया गया 3 दिन पश्चात 25.8.2022 को स्कूल के पूरे स्टाफ की तरफ से प्राथमिकी
दर्ज करने के लिए रवांजना डूंगर थाने में एक शिकायत पत्र दिया गया (जिसकी एफ आई आर नंबर 0236 रवांजना डूंगर थाना) घटना के कई
दिन बीत जाने के बाद आरोपियों पर अभी तक किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई और ना ही उन्हें गिरफ्तार किया गया
संगठन ने मामले में उचित और शीघ्र कारवाही के लिए आयोग को लिखा है।