Read Time:1 Minute, 2 Second
निहारिका समेत 6 छात्र नेता NSUI से निष्कासित
इधर, काउंटिंग से पहले बागी होकर छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले छात्रों के खिलाफ NSUI ने बड़ा एक्शन लिया है। 6 छात्र नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इनमें मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल का नाम भी शामिल है।
जेएनयू जोधपुर में एसएफआई से चुनाव लड़ रहे अरविंद भाटी, RU में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी प्रतापभानू मीणा के साथ-साथ आलोक शर्मा, सुंदर बैराड और अशोक बुरिया को भी NSUI से निकाल दिया गया है। कार्रवाई के ये आदेश NSUI राजस्थान प्रभारी गुरजोत संधू की ओर जारी किए गए हैं।