राजस्थान यूनिवर्सिटी में मतगणना के दौरान एक बार उलटफेर हुआ है। काउंटिंग में शुरुआत से आगे चल रहे निर्मल चौधरी को पछाड़ते हुए मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल आगे हो गई हैं, लेकिन दोनों को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) की उम्मीदवार रितु बराला कड़ी टक्कर दे रही हैं। तीनों के बीच वोटों का अंतर 50 से 150 के बीच आ रहा है। फिलहाल वोटों के बंडल बनाए जा रहे हैं।
अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के महिपाल गोदारा ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही यहां पूरे पैनल पर ABVP का कब्जा हो गया है। वहीं सीकर में लेफ्ट विंग की स्टूडेंट यूनियन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) ने पूरे पैनल पर कब्जा कर लिया है।
वहीं उदयपुर की सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के सभी पदों पर एबीवीपी आगे चल रही है। अब तक के रुझान में NSUI पिछड़ती हुई दिख रही है।
जयपुर कॉमर्स कॉलेज में आदित्य शर्मा, अध्यक्ष, आशीष महावर, उपाध्यक्ष, विशेष चंदोलिया, महासचिव, विजय शर्मा, संयुक्त सचिव बने हैं।
राजस्थान कॉलेज से लक्ष्यराज चुण्डावत अध्यक्ष पद पद चुने गए हैं। वहीं राहुल चौधरी, उपाध्यक्ष, राहुल कुमार मीणा- जनरल सेकेटरी, संयुक्त सचिव पर रोहित चौधरी ने जीत दर्ज की है।