Read Time:1 Minute, 12 Second
राजस्थान यूनिवर्सिटी पर एक बार फिर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। कांटे की टक्कर में निर्मल चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) से बागी उम्मीदवार और मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को 1465 वोट से हराया है।
निर्मल चौधरी को कुल 4843 और निहारिका को 2578 मिले हैं। तीसरे नंबर पर रही NSUI की रितु बराला को 2010 और चौथे नंबर पर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के नरेंद्र यादव को 988 वोट मिले। महासचिव पद पर ABVP के अरविंद जाजड़ा जीते।
छात्रसंघ चुनावों में NSUI का सूपड़ा साफ हो गया। अब तक वह एक भी यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है। JNVU में पहले राउंड में SFI के अरविंद आगे चल रहे हैं। NSUI के हरेंद्र चौधरी दूसरे नंबर पर हैं।