सवाई माधोपुर, 3 सितम्बर। गणेश मेला 2022 की समाप्ति के पश्चात दर्शनार्थियों गणेश मन्दिर परिसर, रणथम्भौर पार्क, वन क्षेत्र तथा गणेशधाम एरिया से उप वन संरक्षक रणथम्भौर बाघ परियोजना संग्राम सिंह कटियार के निर्देशानुसार वन विभाग तथा सात रणथम्भौर नेचर गाइड, वाहन चालक एशोशियशन, पथिक लोक सेवा समिति, मिशन बीट प्लास्टिक सवाई माधोपुर, नाकागुढ़ा स्टाफ, होटल शेरबाग कर्मचारी, नाकासुल्तानपुर स्टाफ, महंतगणेश मंदिर के सहयोग से 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाकर प्लास्टिक की बोतल पॉलीथिन आदि को एकत्रित कर गंतव्य स्थान पर पहुंचा कर उसका डिस्पोजल किया गया।
यह अभियान रेंजर महेश शर्मा की देखरेख में चलाया गया। इसमें एनजीओ रूपसिंह प्लास्टिक बीट मिशन के 25 लोगों द्वारा, मुकेश मीणा 25 लोक सेवा समिति के 15 सदस्यों द्वारा, गोवर्धन मीणा किड्स फॉर टाइगर के 20 सदस्यों, रणथम्भौर नेचर गाइड यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक खान के 30 ड्राइवर, मुकेश मीणा अध्यक्ष वाहन चालक यूनियन के 30 सदस्यों, रामसिंह व भरत लाल वाहन मालिक यूनियन होटल शेरबाग के श्याम सिंह सहित 10 सदस्यों ने मिलकर गणेशधाम गेट से जोगी महल गेट तक। इसके अतिरिक्त पदम तालाब, राजबाग बंदूक कच्चा पक्का चाटा पुखराज की घाटी के रास्ते पर जगनेर किराया 16 सिर किराया फूटा बंदा परिक्रमा मार्ग सिंहद्वार आदि वन क्षेत्र में सफाई अभियान कर पार्क को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान किया है।
वहीं ईडीसी नेचर गाइड मुकेश मीणा द्वारा तथा उनके 25 सदस्यों ने जॉन नंबर 6 में कचरा निस्तारण की उचित साफ-सफाई कर फॉरेस्ट के स्टाफ महेंद्र सिंह वनपाल नाका राजबाग, मंगल सिंह नाका शेरपुर, रामसिया वनपाल नाका जोगी महल, अमित चौधरी नाका गुड़ा वह बनवा के समस्त अधिनस्थ स्टाफ ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा पार्क को स्वच्छ रखने का एक संदेश दिया है।
#विज्ञापन #Ad
The Ranthambhore Safari Tours
Ranthambore National Park Safari Booking
https://ranthamborenationalpark.net
Contact – +91 8696737737, 8696747747