अमृतसर : ड्रोन खरीददारो के लिए यह खबर है, पंजाब सरकार द्वारा ड्रोन की खरीददारो को लेकर फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सी.एम. मान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि पंजाब सरकार द्वारा ड्रोन रजिस्टर्ड करवाए जाएंगे। आगे बातचीत करते हुए बताया कि ड्रोन भारत से पाकिस्तान भेजे जाते हैं और वहां से हेरोइन और हथियार मंगवाई जाती है।
हेरोइन और हथियार रोकने के लिए सरकार जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी ताकि कोई भी पाकिस्तान में ड्रोन न भेज सके। साथ ही सरकार पहले ही सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा कर चुकी है। इसके अलावा विलेज पुलिस अधिकारी और विलेज डिफैंस कमेटी का भी गठन किया गया है।