सवाईमाधोपुर: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सवाईमाधोपुर जिला कांग्रेस कमेटी (Sawai Madhopur Congress Committee) के नेतृत्व में सवाईमाधोपुर जिले की गंगापुर सिटी विधानसभा से 9 अगस्त को रवाना हुई. आजादी गौरव यात्रा (Azadi Gaurav Yatra) बामनवास विधानसभा के बाटोदा होते हुए सवाई माधोपुर विधानसभा के मलारना डूंगर (Malrana Dungar) पहुंची. जहां मलारना डूंगर पंचायत समिति प्रधान देवपाल मीणा के नेतृत्व में आजादी गौरव यात्रा का स्वागत किया गया.
तत्पश्चात गौरव यात्रा मलारना डूंगर से रवाना होकर भाडोती पहुंचेगी. जहां गौरव यात्रा का रात्रि विश्राम भाडोती कस्बे में होगा. कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष संतोष स्वामी ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रत्येक जिले में 75 किलोमीटर आजादी गौरव यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में गंगापुर सिटी से रवाना हुई गौरव यात्रा 15 अगस्त को 75 किलोमीटर का सफर पूरा कर सवाई माधोपुर के जीनापुर पहुंचेगी. आजादी गौरव यात्रा में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष आसिफ खलीफा, लक्ष्मीकांत जड़ावता, असीम खान सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे.