वतन फाउंडेशन सोच हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की ओर से 24 अगस्त बुधवार को शहीद राजगुरु की जयंती पर कलाम गार्डन में श्रमदान कर टीम के साथियों ने हाथों में तिरंगा लेकर पेड़ लगाकर याद किया आपको ज्ञात होगा की वतन फाउंडेशन ने एपीजे अब्दुल कलाम गार्डन आज से 3 साल पहले कलाम साहब की याद में गोद लिया था तब से ही इसकी देखरेख फाउंडेशन के साथी करते हैं
फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी जुगराज बुद्धिस्ट ने कहा कि युगो तक तेरी कुर्बानी का जिक्र रहे, ऐ राजगुरु, तेरा स्वर्णिम इतिहास में हमेशा अमर रहे. वतन के लिए हंसते-हंसते जान लुटाने वाले शहीद राजगुरु का वह जज्बा हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है हुसैन आर्मी ने बताया कि भगतसिंह और सुखदेव का नाम तब तक अधूरा है जब तक उनके साथ राजगुरू का नाम ना लिया जाए इस अमीन खान, ऑटो यूनियन अध्यक्ष सलीम खान, घनश्याम जी संजय जी पप्पू खान, रज्जाक भाई अशोक जी ओमी भाई साथ रहे


Read Time:1 Minute, 29 Second