पंजाब सरकार: हर रोज़ किसी ना किसी का सड़क पर हादसा हो ही जाता है। हादसा हो जाने बाद सही समय पर जब उस व्यक्ति को हॉस्पिटल पर नहीं पहुँचाया जाता है तो उसकी मौत भी हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार पंजाब में हो रहे सड़क हादसों में लोगों की जान बचाने के लिए जल्द ही एक योजना की शुरुआत करेगी। इस योजना के तहत सड़क हादसों के पीड़ितों की जान बचाने वाले मददगारों को 5-5 हजार रुपए इनामी राशि दी जाएगी।

ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब भवन में पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा कौंसिल की मीटिंग में लिया गया। इस योजना में मदद करने वाले को इनाम के साथ-साथ अस्पताल के डॉक्टर या पुलिस द्वारा ‘गुड स्मार्टियन सर्टिफिकेट’ दिया जाएगा। इनाम की धनराशि डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर से मिलेगी।

सरकारी वाहनों में रखें फर्स्ट एड किट

ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को कैबिनेट मंत्रियों ने सरकारी वाहनों में प्राथमिक सहायता किट रखने के निर्देश दिए।साथ ही टोल प्लाजा पर भीड़ होने की स्थिति में एक इमरजेंसी लेन खाली रखने को कहा, ताकि इमरजेंसी में एम्बुलेंस को निकलने में परेशानी नहीं आए।

यह अधिकारी रहे मौजूद
मीटिंग में डायरेक्टर जनरल लींड एजेंसी आर वेंकट रत्नम, प्रमुख सचिव ट्रांसपोर्ट दिलराज सिंह संधावालिया, पंजाब हेल्थ सिस्टम निगम के एमडी प्रदीप अग्रवाल, ADGP (ट्रैफिक) एएस राय, मुहम्मद तय्यब, स्टेट हेल्थ एजेंसी की CEO बबीता और NHAI सहित लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड आदि संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।