Read Time:47 Second
राजीव गांधी ओलंपिक प्रतियोगिता में देवली मांझी में चौथे दिन क्रिकेट वॉलीबॉल के मैच हुए वॉलीबॉल का मैच कुराडिया खुर्द व मंडाप गांव के बीच खेला गया जिसमें 7 पॉइंट से कुराडिया खुर्द ने मैच को विजय किया मैच काफी रोमांचक था दोनों ही टीम बड़ी उत्साह में थी कुराडिया खुर्द टीम के कप्तान नोमान खान ने बताया कि जुनेद के 5 वसीम के 4 ओर नोमान ने भी 4 पॉइंट लिए और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया।