सभा की शुरुआत मदरसा नूर नगर करमोदा के स्टूडेंट अब्दुल रहमान ने कुरान की तिलावत से की उसके बाद प्रोग्राम का संचालन कर रहे अबुल कलाम ने लोगों को बातों को बैठकर सुनने की अपील की इसके बाद मौलाना अबसार नदवी ने सभा को संबोधित किया अपने संबोधन में सरकार को कोसते हुए किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार और देश के अलग-अलग हिस्सों में मुसलमानों के ऊपर दलितों के ऊपर किसानों के ऊपर और भी दूसरे समाजों के ऊपर जो अत्याचार हो रहे हैं उन की ओर ध्यान दिलाते हुए सरकार को इस आजादी के बाद से सबसे घटिया सरकार कहा और सर्व समाज के लोगों से यही अपील करते हुए कहा कि क्या देश को गुंडों के हाथों से बचाना मुसलमानों का ही हक है आप लोग भी साथ आएं और जैसे पहले हमारे पुरखों ने गोरे आतंकवादियों को इस देश से भगाया अभी इन काले चोरों से देश को बचाना है उसके लिए सबको इकट्ठा होना पड़ेगा इसी के साथ सभा को मौलाना नोमान कासमी काजी निसार उल्लाह साहब काजी इरफान उल्ला मास्टर असलम खान जफर अमीन साहब हाफिज अबरार साहब असीम खान इद्राक वाले काशिफ खान मौलाना जमीलुद्दिन साहब ने लोगों को संभोधित किया और सभी ने आजादी के बाद की सरकारों में से सब से निकम्मी सरकार बताया जो किसी की नहीं सुनती और जो हमारे पूर्वजों ने इस देश को गोरे चोरों से छीना था उस वक्त देश सोने की चिड़िया कहलाता था और आज हर तरफ गरीबों का खून चूसा जा रहा है देश में मुस्लिमों की आबादी 12%है और हिंदुओं की 88%है 12%को नुकसान पहुंचाने के लिए 88%को बली का बकरा बनाया जा रहा है 2 दो करोड़ नौकरियों का वादा किया गया जिनमें एक करोड़ 98 लाख नौजवानों को भुखमरी के कगार पर खड़ा कर दिया 12%का डर दिखाकर पेट्रोल 116 रूपए बेचा जा रहा है और 88%भुगत रहे हैं इस लिए आम लोगों से अपील है कि इस निकम्मी सरकार को भगाओ ये कुर्सी के लिए किसी हद तक गिर सकते हैं ज्ञापन में प्रमुख मांग त्रिपुरा की बीजेपी सरकार को अविलंब बर्खास्त किया जाए और वहां पर औरतों और बच्चों और मस्जिदों को निशाना बनाने वाले असामाजिक तत्वों को कानूनी कार्रवाई के साथ गिरफ्तार किया जाए और उसकी जांच भी की जाए कि उनके पीछे किन लोगों का हाथ है जो आखरी दूत हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को गालियां दे रहे हैं ऐसे लोगों के ऊपर दूसरे समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के एवज में रासुका लगा कर उनको जेल में बंद किया जाए यह ज्वाइंट एक्शन कमेटी की प्रमुख मांगे थी इसी के साथ आने वाले सभी लोगों का ज्वाइंट एक्शन कमेटी के लोगों द्वारा शुक्रिया और धन्यवाद अदा किया गया और आइंदा भी एकजुट रहकर ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ने के लिए आह्वान किया गया और जब भी आवाज लगाया जाए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एक साथ खड़े होकर इनका मुकाबला करें
पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।
न्यूज़ वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।