सवाई माधोपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रदेश महासमिति की शैक्षिक संगोष्ठी 29 अक्टूबर 2021 को विक्टोरिया पैलेस, गणपति एनक्लेव मांग्यावास, मानसरोवर जयपुर में प्रातः 10:00 से सांय 5:00 तक आयोजित की गई।
सवाई माधोपुर जिला प्रवक्ता मुफीद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के विधान की जानकारी, मांग पत्र, शिक्षक समस्याओं पर खुली चर्चा, सेवारत शिक्षकों के लिए शैक्षिक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, सामाजिक सरोकार के कार्य पर विचार किया गया साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव हुए। इस संगोष्ठी में सवाई माधोपुर जिले से जिला अध्यक्ष मुजाहिद पटेल, सभाध्यक्ष इरशाद अहमद, महामंत्री सुरेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ,संरक्षक जगदीश नारायण मिश्र ओम प्रकाश शर्मा,प्रवक्ता मुफिद अली, महेश जैन, पीयूष शर्मा प्रेमचंद शर्मा,विष्णु जोशी, हनुमान प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे।


Read Time:1 Minute, 40 Second