आयोजित बैठक में प्रदेश स्तरीय अधिवेशन को सफल बनाने पर हुई चर्चा
सवाई माधोपुर 2 नवंबर । इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स – आईएफडब्ल्यूजे सवाई माधोपुर की जिला स्तरीय बैठक एवं दीपावली स्नेहमिलन बुधवार को सूचना केन्द्र में संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जिला महासचिव इंजी. ज़ियाउल इस्लाम ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।
बैठक में आगामी प्रदेश स्तरीय अधिवेशन को सफल बनाने सहित संगठन के विस्तार एवं पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है, उन्होंने समस्त पत्रकार साथियों को सदैव निष्पक्षता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला महासचिव इंजी. ज़ियाउल इस्लाम ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें निष्ठा एवं ईमानदारी से अपना दायित्व निभाते हुए सदैव संगठन हित में कार्य करना है और पत्रकार बंधुओं की समस्याओं के हेतु सदैव तत्पर रहना है।
बैठक में आईएफडब्ल्यूजे सवाई माधोपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजमल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरकचंद जैन, जिला महासचिव इंजी. जियाउल इस्लाम, सचिव जितेंद्र जैन, मीडिया प्रभारी राजेश गोयल, गंगापुर उपखंड अध्यक्ष महेश शर्मा, सचिव मदन मोहन गर्ग, मलारना डूंगर उपखंड अध्यक्ष अब्दुल माहिर, सचिव अकरम खान, महेश सोनी, शादाब अली मुकेश जैन, सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।