Read Time:1 Minute, 17 Second
सवाई माधोपुर में गणेश चतुर्थी पर आयोजित गणेशजी के लक्की मेले के दोरान लाखों श्रद्धालु आते हैं लोगो की भीड़ में कई लोगो ने अपने सामान और मोबाइल खोए है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 50 से ज्यादा मोबाइल चोरी होनी की जानकारी है जिसमे मेले में दुकान लगाने वाले लोगो के मोबाइल भी शामिल है लेकिन ऐसे वक़्त में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में कर्येरत सिपाही बुनियाद खान ने महिला का मंगलसूत्र लोटकर ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की
एक महिला श्रद्धालु का सोने का मंगलसूत्र कहीं गीर गया था वह मंगलसूत्र राजस्थान पुलिस के जवान बुनियाद खान को कहीं मिला, खान ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए महिला को ढूंढा , जो महिला बहुत परेशान थी उसकी पहचान कर अधिकारियों के सामने मंगलसूत्र उसे लोटा दिया