रणथम्भोर में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नही ले रहा है पिछले कई दिनों से करंट और एडवांस बुकिंग के नाम पर दिल्ली के कुछ एजेंट पेमेंट लेते है उसके बाद सफारी नही देते जब पर्यटक रणथम्भोर पहुंच कर फ़ोन करता है तो फ़ोन बंद मिलता है फिर पर्यटक क़ानूनी कार्रवाही करने की कोशिश करते है तो उसे रणथम्भोर फोर्ट या कैंटर में सफारी दे दी जाती है .
ऐसा ही एक मामला नागपुर से रणथम्भोर आये पर्यटक विजय चंडक के साथ 3 नवम्बर को शाम की सफारी में सामने आया है जिसमे दिल्ली की एक वेबसाइट www.junglesafariindia.in जिसके मालिक का नाम अभिषेक सिन्हा है संपर्क नंबर – 01135600224, 7781809270, 9971717045 तथा रोहित – 7289842772 के माध्यम से पर्यटक से बात की जाती है और पेमेंट मिलने पर फ़ोन बंद कर लिया गया पर्यटक से प्राइवेट जिप्सी के नाम पर 7004 रूपये की धनराशि वसूल की और फ़ोन बंद कर लिया दूसरे नंबर पर बात करके क़ानूनी कार्रवाही करने के लिय कहा गया तो रिफंड देने से इंकार किया और कैंटर बुकिंग करने की बात कही पर्यटक ने रिफंड के लिए आग्रह किया तो आरोपी का कहना है कि यह उसका रोज का काम है
यह पहला फ्रोड नही है इससे पहले भी ऐसे कई फ्रोड इसके द्वारा किये गये है ऑनलाइन सर्च करने पर मिली जानकारी के अनुसार ट्रिप एडवाईजर पर कई पर्यटकों द्वारा जिम कोर्ब्रेट में की गयी सफारी के लिय भी फ्रोड करने की शिकायत दर्ज की हुई है
आरोपी की गूगल पर www.dailytourandtravel.com सहित और भी कई वेबसाइट है जिनमे यही नंबर रजिस्टर है
ज्ञात रहे पूर्व में भी एक चार सितारा होटल के पर्यटक से भी पैसे लेने के बाद फ़ोन बंद कर लिया था जिसके बाद रणथम्भोर में काफी हंगामा हुआ था