सवाई माधोपुर, 13 सितम्बर। जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर द्वारा शिक्षा विभाग में नवाचार के रूप में स्थापित कार्यक्रम भविष्य की उड़ान योजना के अंतर्गत जिले के भामाशाहों द्वारा आगे आकर विद्यालय विकास में योगदान प्रदान किया जा रहा है। इस श्रृंखला में मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद जैन, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ व्याख्याता चंद्रशेखर शर्मा की उपस्थिति में अनीता मीणा प्रधानाचार्य राउमा विद्यालय कोयला द्वारा 138000 रुपए की राशि जिसमें विमल चंद मीणा द्वारा 51 हजार रूपये, जसराज मीणा द्वारा 35 हजार रूपये तथा करणफूल मीणा द्वारा 31 हजार रुपये की राशि सम्मिलित करते हुए मुख्य द्वार सौंदर्यीकरण, वाल पेंटिग, खेल मैदान निर्माण व आवश्यक सामग्री से विद्यालय विकास के लिए तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिन्दू के प्रधानाध्यापक मदन लाल मीणा के द्वारा 60 हजार रूपये चारदीवारी व भवन मरम्मत के लिये तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छान अल्लापुर के द्वारा 51 हजार रूपये की राशि से वाटर कूलर, रंग रोगन व मररम्मत कार्याे लिए के चेक मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अंतर्गत जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को दिए। जिससे 60 अतिरिक्त राशि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद स्वीकृत की जाकर उक्त विद्यालयों के भौतिक विकास हेतु खर्च की जावेगी जिससे बालक बालिकाओं को शैक्षिक संवर्धन प्राप्त होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होने के प्रयासों को गति मिलेगी।


Read Time:2 Minute, 40 Second