स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इण्डिया, राजस्थान ज़ोन द्वारा राज्य स्तरीय पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है! जिसके अंतर्गत करबला इकाई के द्वारा भी स्कूल लेक्चर रखे गए! इकाई अध्यक्ष सादिक़ अहमद मंसूरी ने बताया कि ऐस. आई. ओ. राजस्थान की तरफ़ से दिनांक 25 जुलाई से 31 जुलाई तक पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है! इस अभियान के शीर्षक “और मीज़ान में खलल ना डालो!”के अन्तर्गत एस. आई.ओ करबला ईकाई द्वारा आज नाई की थड़ी में न्यू सर सय्यद स्कूल, और जे.एल.एन. पब्लिक स्कूल,में पर्यावरण जागरूकता के लिए लेक्चर रखा गया।
इस अवसर पर अभियान के ईकाई संयोजक फैज़ान अली ने अभियान का परिचय करवाया! साथ ही इस मौके पर साबिर अहमद मंसूरी पूर्व सदस्य, सलाहकार समिति एस.आई.ओ. राजस्थान व पूर्व ईकाई अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हम पर्यावरण को बचाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे कर इसको आने वाली पीढियों के लिए बचा सकते हैं और पैग़म्बर मुहम्मद साहब के कथन के अनुसार हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिये,पानी का अति उपयोग नहीं करना चाहिए! उन्होंने इस अवसर पर विधार्थियों से अनुरोध किया कि “पौधे लगाने के साथ ही उनके सरंक्षण का काम भी करना होगा। लेक्चर में लगभग 300 बच्चे उपस्थित रहे। इस दौरान करबला ईकाई के अध्यक्ष सादिक़ अहमद मंसूरी भी मौजूद रहे।


Read Time:2 Minute, 5 Second